image

नववर्ष के शुभागमन पर राष्ट्र उन्नति एवं मानव कल्याण की कामना को लेकर नौ ग्रहों की पूजा तथा महामृत्युंजय यज्ञ किया गया

उत्तराखंड

रुड़की।नववर्ष के शुभागमन पर राजपूताना स्थित ज्योतिष मंदिरम् में राष्ट्र उन्नति एवं मानव कल्याण की कामना को लेकर नौ ग्रहों की पूजा तथा महामृत्युंजय यज्ञ किया गया,जिसमें 1008 आहुतियां दी गई।प्रसिद्ध ज्योतिषी आचार्य रमेश सेमवाल ने राष्ट्र कल्याण,प्रगति तथा मानव कल्याण की कामना करते हुए कहा कि यह वर्ष सभी के जीवन में सुख-शांति व समृद्धि लेकर आए।आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि हमारा नव संवत्सर आगामी अप्रैल माह में होगा,किंतु इंग्लिश कैलेंडर के हिसाब से नववर्ष 2024 सबके लिए मंगलकारी और शुभकारी हो।उन्होंने कहा कि यह नववर्ष सनातनियों के लिए इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि आगामी 22 जनवरी को श्रीअयोध्या धाम में भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर कि शुभ मुहूर्त हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा,जोकि हम सबके लिए बड़े गौरव की बात होगी,वहीं उन्होंने कहा कि यह वर्ष राजनीतिक रूप से भी काफी उथल-पुथल रहेगा।प्राकृतिक आपदाएं तथा भूकंप जैसी घटनाएं भी होगी एवं बीमारी को लेकर भी यह वर्ष लोगों की पीड़ा को बढ़ाएगा।यज्ञ में शामिल हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने सभी के उज्जवल जीवन की कामना की तथा भारतवर्ष अपने वैभव को पहुंचे इसी कामना के साथ उन्होंने यज्ञ में अपनी आहुति थी।इस अवसर पर ब्राह्मण सभा रुड़की के अध्यक्ष सतीश शर्मा,सुधांशु वत्स,आदित्य शर्मा,गौरव वर्मा,सुलक्षणा सेमवाल,पूजा वर्मा,संजीव शास्त्री,नरेश शास्त्री,मनोरमा भट्ट,ललित नौटियाल,राजेंद्र खर्कवाल,पूजा नंदा,नरेंद्र भारद्वाज,नरेश शर्मा,पंकज नंदा,इमरान देशभक्त,राधा भटनागर तथा राधा भंडारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post Views : 176

यह भी पढ़ें

Breaking News!!