image

भाषा विवाद पर बोले पीएम मोदी, किच्चा सुदीप का आया रिएक्शन, कहा- ‘उस दिन मैं यही कह रहा था’

साउथ फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच भाषा को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया। शुक्रवार को पीएम मोदी ने देश में चल रहे भाषा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब इस पर किच्चा सुदीप ने अपनी बात रखी है।

सिनेमा जगत में इन दिनों बॉलीवुड वर्सेस साउथ इंडस्ट्री की चर्चा छिड़ी है। साउथ फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच भाषा को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया। भाषा को लेकर कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप और अजय देवगन ट्विटर पर भिड़ गए थे। जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों की ओर से रिएक्शन आए। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे भाषा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा मानती है। पीएम के इस बयान के बाद अब पर किच्चा सुदीप ने अपनी बात रखी। 

पीएम मोदी ने क्या कहा

 

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों में हमने देखा कि भाषाओं पर विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इसके बारे में लोगों को बताने की जरूरत है कि भाजपा हर क्षेत्रीय भाषा में भारतीय संस्कृति और राष्ट्र के बेहतर भविष्य को देखती है।‘ पीएम ने आगे कहा, ‘नई शिक्षा नीति (एनईपी) में हम क्षेत्रीय भाषाओं को महत्व दे रहे हैं। क्षेत्रीय भाषा के प्रति यह हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।‘ 

पीएम को यह बोलते देखना बड़ी बात


एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में किच्चा सुदीप ने प्रधानमंत्री के बयान पर कहा, ‘मेरा मतलब कोई दंगा या किसी तरह की बहस शुरू करना नहीं था। यह बिना किसी एजेंडे के हुआ। यह एक राय थी जिसमें मैंने आवाज दी थी। यह सम्मान और सौभाग्य की बात थी कि प्रधानमंत्री ने इस तरह की पंक्तियां कहीं।‘ किच्चा ने आगे कहा, ‘हर कोई जो अपनी भाषा को सम्मान के साथ देखता है, उन्हें इस तरह बोलते देखना एक बड़ी बात है।‘ 

‘लीडर के रूप में देखते हैं’


एक्टर ने कहा, ‘यह सभी भाषाओं का गर्मजोशी से स्वागत है। मैं केवल कन्नड का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है मैं बस बात कर रहा हूं.... प्रधानमंत्री ने आज अपने बयान में जो कुछ कहा है उसके बाद हर किसी की मातृभाषा का सम्मान हुआ है। मैं उस दिन वही कर रहा था। नरेंद्र मोदी को हम केवल एक राजनेता के रूप में नहीं बल्कि एक लीडर के रूप में भी देखते हैं।‘

कहां से शुरू हुआ विवाद

 

दरअसल कुछ दिनों पहले किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। उनको जवाब देते हुए अजय देवगन ने ट्वीट किया कि ‘अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है तो साउथ की फिल्में हिंदी में क्यों डब होती हैं?’ अजय देवगन के इस जवाब पर दोनों के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया था।  

 

आने वाली फिल्म

 

किच्चा सुदीप की फिल्म की बात करें तो जल्द ही वह ‘विक्रांत रोणा’ में दिखेंगे। फिल्म के हिंदी वर्जन को सलमान खान पेश कर रहे हैं। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, निरूप भंडारी और नीता अशोक भी हैं। यह 28 जुलाई को कई भाषाओं में रिलीज होगी।

Post Views : 510

यह भी पढ़ें

Breaking News!!