
आगरा में एक भूमाफ़िया द्वारा प्लॉट पर हमनाम के अन्य व्यक्ति से फर्जी रजिस्ट्री कराकर किया था कब्जा ।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा आगरा की टीम के महानगर उपाध्यक्ष राजीव शर्मा जी के प्लॉट पर एक भू माफिया द्वारा क़ब्ज़ा कर प्लॉट की दीवार कराकर गेट चढ़ा दिया गया था ।एक दिन प्लॉट स्वामी प्लॉट पर गए तो वहाँ की स्थिति देखकर होश उड़ गए ।फिर उन्होंने अपने संगठन में ये सूचना दी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा टीम आगरा की सक्रियता से भूमाफिया ने टेके घुटने एवं किसी भी कानूनी कार्यवाही न करने की शर्त पर प्लॉट किया सुपुर्द ।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष अनुज उपाध्याय जिला प्रभारी संजय शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी अन्नू दुबे,जिला कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा,महानगर संयोजक दिनेश शर्मा जी आदि समेत समस्त टीम ने इस प्रकरण को वरीयता देकर लिया था डटे रहने का निर्णय ।प्लॉट मिलने से खुश होकर राजीव शर्मा जी द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की टीम का फूल मालाओं एवं पटके आदि पहनाकर किया स्वागत सम्मान ।इस मोके पर ख़ास उपस्थिति लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के महंत गोपी गुरुजी,संगठन के प्रदेश संयोजक डॉक्टर दीपेश उपाध्याय,प्रदेश संयोजक गजेंद्र शर्मा जी आदि की रही ।



