उत्तर प्रदेशलखनऊ
राशन वितरण का नया स्केल जारी, खान-पान की आदत के हिसाब से मिलेगा गेहूं-चावल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को अब उनकी खान-पान की आदत के हिसाब से गेहूं-चावल मिलेगा। जिन इलाकों में भात ज्यादा खाया जाता है, वहां गेहूं के मुकाबले ज्यादा चावल बांटा जाएगा। जिन इलाकों के लोग भात के मुकाबले रोटी ज्यादा खाते हैं, वहां ज्यादा गेहूं दिया जाएगा। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने खान-पान की आदत पर सर्वे करवाया था। इसी आधार पर खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन वितरण का नया स्केल जारी किया है।
खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से जारी नए स्केल के तहत अलग-अलग मंडलों में अलग-अलग अनुपात में गेहूं और चावल का वितरण होगा। अपर खाद्य आयुक्त सत्यदेव ने राशन वितरण के नए स्केल की जानकारी सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को भेज दी है। सभी जिलों में फरवरी से नए स्केल के हिसाब से राशन बांटा जाएगा।



