18 जनवरी को भव्यता के साथ मनाया जायेगा चमत्कारी श्री गणेश मंदिर का 24वाँ स्थापना दिवस
श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के कार्यकर्ता तैयारियों जुटे, उमड़ेगा भक्तों का हुजूम

हाथरस। श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के तत्वाधान में होली गली स्थिति चमत्कारी श्री गणेश मंदिर का 24 पर वाँ स्थापना दिवस हर्षउल्लास एव भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा। श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष मनीष कूलवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि श्री गणेश की महाराज मंदिर का 24 वाँ स्थापना दिवस 18 जनवरी को भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा। मंदिर पर भव्य फूल बंगला में श्री गणेश जी महाराज विराजमान होंगे। मन्दिर पर प्रातः 9 बजे श्री गणेशजी महाराज का महाभिषेक किया जायेगा। सायं 7 बजे से अलौकिक फूलबंगला एव महाआरती की जायेगी। इसके उपरांत प्रसादी का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम हेतु जनसत्ता दल के प्रदेश सचिव एवँ समाजसेवी रवि चौहान भट्टे वाले , फ़ोकस अल्ट्रासाउंड के मालिक समाजसेवी डॉ विकास शर्मा , समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर को आमंत्रित किया गया है। आयोजन कमेटी द्वारा उत्सव को भव्य बनाने के लिये तैयारियों में जुटे हुये है। मंदिर को आकर्षक लाइटों से भी सजाया जा रहा है। श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से श्री गणेश भगवान के भव्य एवँ अलौकिक फूलबंगला दर्शन कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। गणेश मंदिर की स्थापना दिवस व्यवस्था में श्री गणेश मित्र मंडल के अध्यक्ष मनीष कूलवाल ,कोषाध्यक्ष सन्जू भगत ,महामंत्री श्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रशान्त वर्मा ,लोकेश वर्मा वाटरवर्क्स ,अनिल वर्मा , दिवाकर वर्मा ,कपिल अग्रवाल ,राहुल कूलवाल ,रवि वर्मा , राजेश रेवाड़ी वाले ,पूर्व सभासद श्री भगवान वर्मा आदि जुटे हुये है।



