आगराउत्तर प्रदेश

जाट समाज ने भरी हुंकार आरक्षण बहाल करे केंद्र सरकार

आगरा। केंद्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण को बहाल किए जाने की मांग को लेकर आज फतेहपुर सीकरी के अरहेरा गांव में अखिल भारतीय जाट महासभा के जन जागृति अभियान के तहत सभा का आयोजन किया गया सभा में आगरा भरतपुर मथुरा एवं हाथरस से अनेक प्रमुख गण मान्य लोगों ने भाग लेकर केंद्र सरकार से एक स्वर में अपील करते हुए मांग की कि 2015, 2017, 2019 और 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृहमंत्री शाह जी जाट समाज से आरक्षण बहाल किए जाने के अपने वायदे को निभाएं। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा सूरजमल के चित्र पर दीप प्रज्वलित व मल्लारपुर कर मुख्य अतिथि एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप चौधरी पूर्व विधायक,मुख्य वक्ता श्री नेम सिंह फौजदार भरतपुर, जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर, महामंत्री वीरेंद्र सिंह छोंकर, मथुरा के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार, युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी व महानगर अध्यक्ष लखन चौधरी ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने की संचालन वीरेंद्र सिंह छोंकर ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप चौधरी पूर्व विधायक ने कहा कि 2015 में ही यदि आरक्षण बहाल हो गया होता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने समाज से किया हुआ वायदा निभाया होता तो आज समाज के लाखों नौजवानों को रोजगार मिल गया होता अखिल भारतीय जाट महासभा समय सभा पर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जी का ध्यान आकर्षित करती आ रही है लेकिन अभी तक केंद्रीय सेवाओं में जाता आरक्षण की बहाली नहीं की गई है इसलिए इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।
मुख्य वक्ता श्री नैम सिंह फौजदार ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जाट आरक्षण का फायदा निभाया जाए यह देश की पहली कौम है जिसे प्रांतीय सेवाओं में तो आरक्षण प्राप्त है लेकिन केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण प्राप्त नहीं है । इसलिए नौजवानों की भविष्य के लिए सभी एकजुट होकर आरक्षण की महिम को तेज करें और गांव-गांव जागृति अभियान चलाकर कौम को आरक्षण की लड़ाई के लिए तैयार किया जाए।
जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर एवं मथुरा के जिला अध्यक्ष फौजदार ने संयुक्त रूप से कहा कि आरक्षण अभियान को तेज करने के लिए गांव-गांव जाएंगे और 6 माह आंदोलन चलाकर जाएंगे जनमानस को तैयार करेंगे।
युवा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी व महानगर अध्यक्ष लखन चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि नौजवानों की भविष्य के लिए युवा बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। यह अभी शुरुआत है आगे लड़ाई बड़ी होगी। जाट महासभा की महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार
महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष निर्मल चाहर ने संयुक्त रूप से आंदोलन के लिए आहुति देने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र चाहर ने किया।
जाट आरक्षण जागृति अभियान में सभी वक्ताओं ने हुंकार भरते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वादा नहीं निभाया तो आगे आने वाले चुनाव में सबक सिखाने का काम जाट समाज करेगा।
आकाशवाणी के लोक गायक महावीर चाहर ने अनेक लोकगीत गाकर नौजवानों में केंद्रीय जाट आरक्षण के लिए जोश भरा उभरते हुए कवि हीरेंद्र नरवार ने जोशीली कविता पढ़कर युवाओं में उत्साह भरा। विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप सेभरतपुर से आये योगेश चाहर,गोविंद सिंह सरपंच,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चाहर, जिला कोषाध्यक्ष चौ.गुलवीर सिंह, जिलाउपाध्यक्ष नवल सिंह,अर्जुन सिंहछौंकर ,‌ सत्यवीर रावत, जी डी चाहर, जिग्नेश सिंह,महानगर महामंत्री भारत सिंह कुंतल,लोकेन्द्र चौधरी,उपाध्यक्ष अमित सोलंकी,सुभाष रावत,जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ सरोज चाहर,निशा चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी देवी हेमलता देवी आधुनिक विचार व्यक्त किये । सर्वश्री यतेंद्र चाहर, वीरेंद्र सिंह प्रधान, राजेंद्र सिंह मास्टर, जय सिंह चाहर , दर्याव सिंह चाहर ने अतिथियों का पगड़ी व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button