आगराउत्तर प्रदेश

प्रियांशु चाहर का CDS में चयन; डी ई आई, एन सी सी और शहर का किया नाम रोशन

आगरा: यह अत्यंत गर्व और गौरव की बात है कि दयालबाग शिक्षण संस्थान के पूर्व एनसीसी कैडेट और विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र, प्रियांशु चाहर ने प्रतिष्ठित संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर अपनी मंजिल के तरफ अग्रसर हो गए हैं। प्रियांशु मार्च 2026 से अफसर ट्रैनिंग अकादमी, चेन्नई में शुरू होने वाले कोर्स में शरीक होंगे और आकदमी में प्रशिक्षण के उपरांत देश सेवा के लिए सेना का अंग हो जाएंगे। प्रियांशु ने असाधारण समर्पण, अनुशासन और दृढ़ता का प्रदर्शन करते हुए 535 सफल उम्मीदवारों में से अखिल भारतीय रैंक (AIR)155 प्राप्त की है और भारतीय सेना में लघु सेवा आयोग (SSC) के लिए चयनित हुए हैं। प्रियांशु ने वर्ष 2023 में कॉग्निटिव विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद वर्ष 2024 में एमबीए में दाखिला लिया और अध्यन के साथ साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के निरंतर प्रयास करते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त किया।
एनसीसी कैडेट के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने अग्रणी बेसिक पैरा कैम्प में सक्रिय रूप से भाग लिया और हवाई जहाज से पैराशूट के साथ तीन जम्प लगाकर पैराट्रूपर (Paratrooper) बनने का गौरव प्राप्त किया, जो कैडेट जीवन के दौरान एक दुर्लभ और सराहनीय उपलब्धि है। प्रियांशु ने एनसीसी ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाणपत्र परीक्षाएं भी अल्फा ग्रेडिंग के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कीं, जो उनकी सर्वांगीण उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
प्रियांशु में पिता श्री सचेन्द्र सिंह चाहर पेशे से वकील हैं और माता श्रीमती मिथलेश सिंह चाहर कुशल ग्रहणी हैं। प्रियांशु से पहले परिवार में उनके नाना, और मामा सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं और जीजा अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।।
प्रियांशु चाहर का सशस्त्र बलों में चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि संस्थान और एनसीसी के लिए गर्व का क्षण है। उनकी यह उपलब्धि संस्थान और डी ई आई, एनसीसी के गौरव में एक और मील का पत्थर है, जो युवा उम्मीदवारों को बड़े सपने देखने, अनुशासन अपनाने और साहस एवं दृढ़ विश्वास के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा देती है।

पूर्व स्टूडेंट कैडेट प्रियांशु चाहर की इस उपलब्धि पर दयालबाग शिक्षण संस्थान के निदेशक, कार्यवाहक कुलसचिव, कोषाध्यक्ष, टेक्निकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य, आगरा समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन. एस. चराग, एस.एम., १ यूपी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल अंकुर सुहाग, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक जुयाल तथा एनसीसी अधिकारी कंपनी कमांडर कैप्टन मनीष कुमार ने प्रियांशु को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की कामना की।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button