दयालबाग शैक्षणिक संस्थान के शिक्षा संकाय के अंतर्गत “स्कूल शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अनुप्रयोग” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आगरा दयालबाग शैक्षणिक संस्थान के शिक्षा संकाय के अंतर्गत पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं अध्यापन मिशन (PMMMNMTT) योजना, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के शिक्षा विभाग के तहत “स्कूल शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अनुप्रयोग” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 से 17 जनवरी, 2026 तक किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षा संकाय की डॉ. नेहा जैन और डॉ. नीतू सिंह तथा इंजीनियरिंग संकाय की डॉ. ए. चरण कुमारी ने विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया। श्री राम सेंटेनियल स्कूल, द इंटरनेशनल स्कूल, एक पहल पाठशाला और DEI बोर्ड के स्कूलों के शिक्षकों सहित निजी और सरकारी स्कूलों के 80 प्रतिभागियों को स्कूल शिक्षा के लिए सामग्री निर्माण, मूल्यांकन और प्रतिक्रिया में सहायक कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विभिन्न अनुप्रयोगों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया। कार्यशाला का संचालन प्रो. सोना आहूजा और डॉ. आर. जयम ने किया।



