उत्तर प्रदेशलखनऊ
राज्य सूचना आयोग में मतदान की शपथ

लखनऊ। राज्य सूचना आयोग में मतदान में भागीदारी का शपथ समारोह आयोजित किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने मतदान शपथ ली। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने प्रजातांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था में मतदान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मतदान अठारह वर्ष से अधिक के सभी नागरिकों का महत्वपूर्ण अधिकार है। इस अधिकार में कर्तव्य का भी समावेश है। ऐसे में सभी नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए। राज्य सूचना आयोग के सचिव कुमार प्रशांत, उप सचिव तेजशकर पाण्डेय, शोध अधिकारी अजीत त्रिपाठी निगम बहादुर, मुमताज सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



