आगरा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने 78वां स्वत्रंता दिवस मनाया

आगरा। 15 अगस्त स्वत्रंता दिवस पर समाजवादी पार्टी जिला आगरा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन जी एवम आगरा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा जी महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी के नेतृत्व में ध्वजारोहण हुआ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी देने के साथ सभी देशवासियों को बधाई दी। अमर शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प भी लिया गया।

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के पश्चात अपने सम्बोधन में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आने पर अग्निवीर योजना पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी।

इस अवसर पर आगरा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा जी एवम महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने भी सभी देशवासियों को 15 अगस्त की बधाई देते हुए कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए सभी देशवासियों को एक होकर देश की रक्षा करनी है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ममता टपलू , ऊदल सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र यादव, पवन प्रजापति, राकेश अग्रवाल, पप्पू यादव,शिवपाल यादव, आमिर सिंह फौजदार, असलम वारसी, विनोद श्रोतियां, राजीव सविता, आजाद सिंह वाल्मीक,हर नारायण वर्मा, प्रमोद वर्मा आदि लोग मौजूद रहें

Share this post to -

Related Articles

Back to top button