अपराधआगरा

खंदौली में किशोरी के ऊपर अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से किया हमला

आगरा। खंदौली क्षेत्र के ग्राम नाऊ की सराय में शुक्रवार की शाम घर पर मामी के साथ बैठी किशोरी के ऊपर अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने किशोरी का गला दवा कर जान से मारने की कोशिश की। किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में दो लोगों के खिलाप केस दर्ज कर लिया गया। नाऊ की सराय निवासी गुडडू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह बिजली का सामान लेने बाजार गया था। उसके दोनों बेटे विनय कुमार और सचिन कुमार कोचिंग में पढ़ने गए थे। घर पर उनकी 15 वर्षीय बेटी मामी के साथ थी। गुड्डू ने बताया की छोटा बेटा विनय कोचिंग से पढ़ कर घर आया तो । उसने पड़ोसी युवक पंकज को घर से निकलते देखा। पूछने पर बताया कि चार्जर लेने आया था। इसी दौरान विनय ने एक अज्ञात युवक को दूसरी मंजिल जाते देखा। आशंका होने पर सभी लोग घर पर पहुंचे, तो भी अज्ञात युवक ने तनू धारदार हथियार से हमला कर दिया। व लहूलुहान होकर गिर पड़ी। आरोप है कि आरोपी युवक ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। लोग मौके पर पहुंचे आरोपी छत रास्ते से कूद कर फरार हो गए। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया थाना प्रभारी ने बताया कि पंकज और अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी से मारपीट क्यों किसने की? जांच की जा रही है

Share this post to -

Related Articles

Back to top button