आगरा। खंदौली कस्बा के रामनगर में शनिवार को टीवीस कम्पनी की टीम ने थाना पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही की टीवीस मोटर्स के नकली पुर्जे बेच रहे 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।कमल सिंह पुत्र रूप सिंह ने थाना खंदौली पर पहुँच बताया कि वह IIRIS कम्पनी मे बतौर प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है मुझे TVS MOTORS LTD द्वारा बाजार में नकली प्रोडक्ट बेचने बालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिक्रत किया हुआ है मुझे बाजार सर्वे के दौरान पता चला कि खंदौली कस्बे में दो दुकानदार TVS कम्पनी का नकली पार्टस बेच रहे है। इस सूचना पर वह थाने से SIUT प्रमोद नरवरया,का0 3955 सत्यम मिश्रा व मेरे सहयोगी संजय शर्मा को साथ लेकर समय दोपहर 14.03 बजे करीब थाने से JKM ENTERPRISES कस्बा के रामनगर में हाथरस रोड पर पहुँचे दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर अपना नाम लखन पुत्र गोपाल निवासी उजरई दुकान का मालिक होना बताया दुकान की तलाशी लेने पर TVS MOTORS के कंपलिंग रबड-9 आयल सील -70 स्टेरिंग कोन किट -10 एलीमेन्ट एयर क्लीनर-10 ऐयर फिलटर-3 नकली मिले। बरामदा माल को एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर सील कर सर्वे मोहर बनाकर सील किया गया उसके बाद समय दोपहर 15.30 बजे बालाजी आटो प्रार्टस नन्दलालपुर हाथरस रोड पोइया पर पहुचें दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम शकुन कुमार पुत्र सत्यप्रकाश गांव उजरई कलां बताया और कहा कि वह दुकान का मालिक है दुकान की तलाशी लेने पर फिल्टर फोम-20, ब्रेकश-19,चैन सेट -6 आयल सील-20 नकली मिले बरामदा माल को एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर सील कर नमुना मोहर बनाया गया। उपरोक्त दोनो दुकानदारों से बरामद माल को लेकर पुलिस टीम की सहायता से थाने लेकर आये। प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान ने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ धारा 63/65 कापी राइट एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है प्रकरण मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
Read Next
21 hours ago
महिला टीबी मरीजों को दी गई पोषण पोटली
22 hours ago
खंदौली मे स्वास्थ विभाग ने मेडिकल कैंप लगाकर की जांच
3 days ago
क्षत्रिय सभा के नये जिलाध्यक्ष चुने गए हितेंद्र प्रताप सिंह
3 days ago
मिट्टी की ढाय गिरने से चार दबे, एक की मौत
3 days ago
दहेज में नहीं मिली कार तो पति ने पत्नी के साथ नहीं मनाई सुहागरात
3 days ago
एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वॉय ने की आत्महत्या, पत्नी और ससुराल वालों से था परेशान
3 days ago
नगर निगम सदन में हंगामा, खुद को केरोसिन डालकर जला लूंगी : बसपा पार्षद
3 days ago
खंदौली में जमीन विवाद में दो भाइयों की हत्या, फावड़ा व लाठी-डंडाें से हमला, कुल्हाड़ी से काटा
3 days ago
गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 423वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना
3 days ago