
आगरा। एत्मादपुर नगर में बरहन रोड स्थित नवीन ज्वेलर्स का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने के एक आरोपित को पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया है। उसके पास से चोरी किये गए आभूषण बरामद किए गए हैं। दो चोर फरार बताए गए हैं।पुष्पांजलि एन्कलेव निवासी सराफ देवेंद्र त्यागी की कस्बे में बरहन रोड पर नवीन ज्वेलर्स नाम से दुकान है। रविवार देर रात्रि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पुल के नीचे एक युवक को पकड़ा गया।उससे आभूषण बरामद हुए। उसने अपना नाम मथुरा, महावन के अड्डा शाहपुर निवासी हेमंत कुमार बताया। अभी नरेश उर्फ अन्ना व वीरेंद्र निवासी बलरामपुर थाना महावन फरार हैं।