आगरा
पानी मे पैर फिसलने से दरोगा की इलाज की दौरान मौत, पुलिस भर्ती परीक्षा में लगी थी ड्यूटी
आगरा। बैरक में पड़े पानी मे पैर फिसलने की वजह से दरोगा के चोट लग गई,चोट लगने के बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। झांसी के रहने वाले दरोगा कुलदीप तिवारी पुत्र भगवत नारायण तिवारी हाल ही में औरैया से ट्रांसफर होकर आगरा पुलिस लाइन आए थे। उनकी ड्यूटी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगी हुई थी। कल रात्रि वह थाना एत्माद्दौला में मौजूद थे। बैरक में पड़े बारिश के पानी मे अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह बालकनी से गिर गए। थाना परिसर में मौजूद अन्य सिपाही दरोगा कुलदीप को इलाज के लिए ले गए जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दरोगा कुलदीप की मौत की खबर सुनकर परिजन भी आगरा आ गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।