आगरा
खंदौली में सपा कार्यकर्ताओं ने युवा जागरुकता अभियान चलाया
आगराl थाना खंदौली क्षेत्र के कश्यप पुरी स्थित सपा कार्यकर्ताओं ने युवा जागरूकता अभियान चलाया। और इसमें सभी को सदस्यता दिलाई जिसमें सभी ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया लगभग 50 से 60 लोगों ने सपा युवा जागरूकता अभियान में सदस्यता ली सभी का स्वागत सम्मान किया गया इस दौरान प्रदेश सचिव वाजिद निसार ने कहा के सभी के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे यहां ना कोई छोटा है और ना बड़ा सभी एक समान है सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। सपा पार्षद सज्जन अली ने कहा कि क्षेत्र में जल्द से जल्द विकास कार्य पूरे करने की कोशिश होगी। अपना वादा पूरा ध्यान है ।जो जनता के बीच चुनाव के समय किया था । उन वादो पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे इस दौरान नितिन कोहली प्रदेश सचिव चौधरी वाजिद निसार पार्षद सज्जन अली एवं सपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।