एन सी सी कैडेट्स ने किया नशा मुक्त भारत का आह्वान
आगरा। एनसीसी मुख्यालय नई दिल्ली तथा एनसीसी समूह मुख्यालय आगरा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दयालबाग शिक्षण संस्थान की एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने कंपनी कमांडर कैप्टन मनीष कुमार के मार्गदर्शन में दो दिवसीय नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान चलाया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तंबाकू, शराब और अन्य हानिकारक मादक पदार्थों के उपयोग से बचने के प्रति लोगों को जागरूक करना था। जागरूकता अभियान के पहले दिन नशा मुक्ति केंद्र आगरा से आये प्रभारी द्वारा कैडेट्स को नशे के कुप्रभावों की जानकारी और बचाव के तरीके बताए गए इसके उपरांत आज कैडेट्स ने एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया, जिसमें कैडेटस द्वारा संस्थान के नजदीक की मलिन बस्तियों में जाकर स्थानीय निवासियों के साथ संवाद किया, सूचना पत्रक वितरित किए और प्रभावशाली भाषण दिए। इस पहल ने नशे से जुड़े खतरों को उजागर करने के साथ-साथ समुदाय में जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाई। दयालबाग शिक्षण संस्थान के कैडेट्स की यह सक्रियता नशामुक्त भारत अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समाज के प्रति सकारात्मक योगदान का प्रमाण है। कैप्टन मनीष ने अपने संबोधन में कैडेट्स से ये प्रण लिया कि न तो वे स्वयं नशीले प्रदार्थों का सेवन करेंगे और अपने साथियों को भी जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन अन्डर ऑफिसर अभिषेक, अन्डर ऑफिसर हिमांशु बघेल, सार्जेंट अभिषेक कुमार, सार्जेंट पवन ने सफलतापूर्वक किया।जागरूक अभियान को सफल बनाने में कैडेट ध्रुव देव, इमरान खान, शिवम वर्मा, कुनाल कान्त, शिवम पचौरी, अद्भुत गौड़ की अहम भूमिका रही।