आगरा

साची प्रीत हम तुम स्यों जोरी रामलाल वृद्ध आश्रम आगरा में सजा अमृतमई कीर्तन दरबार

आगरा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सुखमनी सेवा सभा द्वारा व्यानी परिवार के सहयोग से रामलाल वृद्ध आश्रम में एक अलौकिक कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया संगत से भरे हुए खचाखच हाल में समूह संगत ने अमृत रस का रसपान किया वहां रहने वाले वृद्ध जन सभी ने एक साथ बैठकर गुरु महाराज के शब्द कीर्तन से जुड़कर अपने स्वासों को सफल किया। इस अवसर पर सभा के प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने अपनी मधुर रसना से शब्दों का गायन करके सभी का मन मोह लिया सर्वप्रथम भाई देवेंद्र पाल सिंह ने अमृत मई सिमरन और शबद का गायन किया उसके उपरांत वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने अपनी मधुर रसना द्वारा “साची प्रीत हम तुम स्यों जोरी” तुम स्यों जोरअवर संग तोरी” का गायन कर सभी को भाव विभोर कर दिया उन्होंने कहा, हे प्रभु दुनिया से प्रीत तोड़ के हम तेरे से प्रीत जोड़ सकते हैं लेकिन अगर तुझसे प्रीत टूट गई तो फिर दुनिया में किस से जोड़ेंगे अतः हम पर ऐसी रहमत करना की कभी तेरे से हमारी प्रीत न टूटे। साथ ही उन्होंने शब्द “बहुते फेर भए किरपन को अब किस किरपा कीजै” का गायन कर सभी को नाम रस में डुबो दिया उसके उपरांत उन्होंने “मेरा कोई नहीं बिन तेरया चरना ते तेरे रखया सर बाबा मेहर कर बाबा मेहर कर” का गायन जब किया तो मानो समा ठहर गया हो एक तरफ बहती यमुना नदी दूसरी तरफ हरे-भरे पेड़ों से सजा कुदरत का नजारा और बीच में गुरु प्यारी संगत नाम रस में डुबकियां लगा रही थी एक साथ एक स्वर में जब सारी संगत बोल रही थी तो ऐसा लग रहा था सारा का सारा वातावरण भक्ति में बह रहा हो।अंत में वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने बताया कि मां इस संसार में सबसे पवित्र रिश्ता है भगवान के बाद मां का दर्जा होता है जो काम भगवान करता है वह मां करती है उन्होंने सभी को कहा कि जिनके माता-पिता है वह अपने मां-बाप की रज रज के सेवा किया करें इससे बड़ा दुनिया में और कोई पुण्य नहीं है इस अवसर पर अपार जनसमूह उपस्थित रहा रामलाल वृद्धा आश्रम के मुख्य सेवक शिवप्रसाद शर्मा द्वारा सभी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गुरुद्वारा गुरु का ताल के महापुरुष टीटू सिंह , महंत हरपाल सिंह, गुरुद्वारा माईथान से ज्ञानी कुलविंदर सिंह, बबलू व्यानी गुरमुख भैया,बाबू व्यानी, गुरमीत सिंह सेठी, हरजिंदर सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,मनीष नागरानी, रिंकू गुलाटी गुरुद्वारा विजय नगर प्रमुख सरदार हरजिंदर सिंह, बाबू भैया, जयप्रकाश धर्माणी,विजय पंजवानी, सुरजीत सिंह सगू, संजय जटाना, अरविंद सिंह पप्पी,सुंदर लाल चेतवानी, संजय नोतनानी, दौलतराम,संजय सेठ, अशोक अरोड़ा नंदलाल छत्तानी, काली भाई आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही इस अवसर पर रामलाल वृद्ध आश्रम के मुख्य सेवा करता शिव कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया व्यानी परिवार को भी सम्मानित किया गया व गुरुद्वारा विजयनगर प्रमुख हरजिंदर सिंह जी को भी सम्मानित किया गया और विशेष रूप से वीर महेंद्र पाल सिंह जी को समूह संगत की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरदार गुरमीत सिंह सेठी ने बहुत ही अच्छे अंदाज में किया समाप्ति के उपरांत समूह संगत ने एक साथ बैठकर और वहां पर रहने वाले करीब 350 वृद्ध जनों ने गुरु महाराज के लंगर को बहुत ही श्रद्धा व प्यार से ग्रहण किया व भूरी भूरी प्रशंसा की व इस तरह के कार्यक्रम नियमित हर महीने रखने की विनती की।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button