आगरा

खंदौली में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस व षष्टी पूर्ति समापन वर्ष का कार्यक्रम हुआ संपन्न

आगरा। विश्व हिन्दू परिषद खंदौली प्रखंड में स्थापना दिवस व षष्टी पूर्ति समापन वर्ष का कार्यक्रम सेन्ट स्टीफेंस स्कूल में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश कुमार रहे। राजेश कुमार ने बताया की भारत में ही नही दुनिया में 60 देशों में जहां भी हिन्दू रहता है।। वहाँ के हिन्दू संस्कारों का विकास हो,मठ मंदिरों का विकाश हो सके,संस्कृति का प्रसार हो सके,उसके लिए विश्व हिन्दू परिषद 60 देशों में कार्य कर रहा है। ऐसे लोग जिन्हो किसी कारणवश इस्लाम या ईसाईयत स्वीकार्य कर लिया है, ऐसे लोगों की घर वापिसी का काम विश्व हिन्दू परिषद ने किया है।।आज हम जब गौमाताओं की बात करते हैं,ऐसी गौमाताओं की प्राणों की रक्षा के लिए बजरंगदल के कार्यकर्ता अपनी प्राण की बाजी लगाकर कसाइयों से बचाते हैं। वहीं लवजिहाद,धर्मांतरण अपने धर्मग्रंथों की रक्षा के लिए लड़ता रहेगा।। वहीं राजेश कुमार ने बताया की किस तरह हिंदू समाज ने अपने संघर्ष के दम पर दम पर बलिदान देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है इसी प्रकार भगवान राम ने संबंधित समस्त हिंदू जनपद की भावनाओं से जुड़ा रामसेतु जो राम विरोधी सरकार इसे तोड़ने का सपना लिए कार्य कर रही थी इस समय विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में विरोध कर रामसेतु की रक्षा का कार्य किया। वहीं पूर्व डीएसपी रहे,धर्मेंद्र सिंह ने बताया जब सारे हिंदू एक ही मां के गर्भ से जन्म लिए हैं तो हम सब में समानता क्यों नहीं है हम सब लोगों को अपने लोगों के मध्य बैठकर इस पर चर्चाएं करने की आवश्यकता है।।

इस दौरान मंच पर उपस्थित रहे
पूर्व प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख मानसिंह बाबा,प्रांत गौसेवा प्रमुख जीपी पाठक जी,कथावाचक गोपाल दास जी,विभाग धर्म प्रसार प्रमुख मनोज,कथाबाचक गोपाल दास ,संत सेवादास,जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह,कार्याध्यक्ष,रोतेंद्र सिंह,जिला मंत्री ध्रुव चौहान,जिला संयोजक लवकुश,रचना ,जय वर्मा,लवकुश,गिरीश,गौरव,कृष्णा,व विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने साथ की मातृशक्ति व क्षेत्र के धर्म प्रेमी लोग बढ़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवल त्यागी ने किया।।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button