आगराउत्तर प्रदेश

थर्माकोल से भरा ट्रक पकड़ा, लगा 1 लाख जुर्माना

आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर बधुवार को थर्माकोल प्लेट के कार्टन से भरा ट्रक पकड़ा, ट्रक में थर्माकोल के 70 कार्टन लदे हुए थे। निगम प्रशासन ने ट्रक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना अदा न करने तक पकड़ा गया ट्रक नगर निगम के कब्जे में रहेगा। नगर निगम प्रशासन को जानकारी मिली थी कि किरावली की ओर से सिकंदरा होकर गुजर रहे ट्रक से थर्माकोल के कार्टन ले जाए जा रहे हैं। इस पर प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय कुमार सिंह ने प्रवर्तन दल के साथ जीएसटी टीम के सहयोग से ट्रक को सिकंदरा पर पकड़ लिया। उसमें थर्माकोल की प्लेट्स से भरे कार्टन और टाइल्स लदे हुए हैं। इनका वजन लगभग साढ़े तीन कुंतल के करीब है। ट्रक चालक ने बताया कि वह गुजरात से माल लादकर देवरिया सप्लाई करने जा रहा था। इसके बाद प्रवर्तन टीम ट्रक को नगर निगम ले आई। प्रवर्तन प्रभारी के अनुसार ट्रक चालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button