नशे में ड्यूटी,लंबे समय से अनुपस्थित संविदा चालक व परिचालकों की सेवा समाप्त
आगरा। रोडवेज ने अगस्त माह में आगरा परिक्षेत्र से पांच संविदा परिचालक और तीन संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी है। कोई शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंचा था तो कोई लंबे समय से अनुपस्थित था। कुछ को बगैर टिकट सवारियों को यात्रा कराते हुए पकड़ा गया था। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि डिपो के संविदा परिचालक विक्रांत त्यागी की सेवा शराब के नशे में काम पर आने के चलते, ताज डिपो के रविन्द्र कुमार की सेवा लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के चलते, मथुरा डिपो के दीपेश कुमार की 10 बिना टिकट यात्री ले जाने के संबंध में, मथुरा डिपो के विकास बाबू की लंबे समय से अनुपस्थित रहने के चलते, मथुरा डिपो के अतुल कुमार की कैश देरी से जमा करने के चलते और ईदगाह डिपो के भगवती प्रसाद को आठ बिना टिकट यात्री ले जाने के संबंध में सेवा से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा संविदा चालक ताज डिपो के बृजेश कुमार, मथुरा डिपो के लाखन सिंह और कन्हैया लाल की सेवा लंबे समय से अनुपस्थित रहने के चलते समाप्त की गई है।