अपराधआगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के गांव आविदगढ़ में गुरुवार शाम बम्बा के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना था कि युवक के सिर और हाथ की अंगुलियों में चोट के निशान थे। उन्होंने हत्या की आशंका बताई है। गांव आविदगढ़ में बम्बा के पास गुरुवार की शाम करीब चार बजे राहगीरों ने युवक का शव पड़ा देखा तो शोर मचा दिया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण इकड़े हो गए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने पुलिया के पाइप में फंसे युवक के शव को निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। किसी ने युवक की शिनाख्त नहीं की। कार्यवाहक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया है कि शव करीब 30 वर्षीय युवक का लगता है। युवक नीले सफेद चेक की शर्ट और नीला अंडरवियर पहने है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button