दो रुपये में घर-घर पहुंचेगी रोटी प्रभु प्रेम भोजनालय के ‘रोटी’ एप्प का हुआ शुभारम्भ
श्री गंगानगर। महंगाई के इस दौर में मानव की मूल आवश्यकताओं में से एक भोजन के भाव भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे लोग जिनके घर कोई भोजन बनाने वाला नहीं है, उनके लिए बाजार से भोजन खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे लोगों को महंगाई की इस मार से निजात दिलाने के लिए प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर सेतिया फार्म मैन रोड पर शुरु किए गए प्रभु प्रेम भोजनालय जहां आम आदमी को 2 रुपये में रोटी और 25 रुपये में सब्जी उपलब्ध करवाई जा रहा है, उसके ऑनलाईन ऑर्डर के लिए मोबाइल एप्प ‘रोटी’ का आज एक प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा सदावर्ती, मुख्य संरक्षक डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सतीश नागपाल, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी श्याम बगडिय़ा, समाजसेवी मूलचंद गेरा, स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष आकाशदीप ठाकराण आदि ने मोबाइल का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। ‘रोटी’ एप्प को ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट प्रभु प्रेम ट्रस्ट डॉट कॉम से डाउनलोड किया जा सकता है। रोटी एप्प को शुरु करते हुए कमल अरोड़ा सदावर्ती ने कहा कि इस एप्प के माध्यम से शहरवासी अब बेहद कम दाम पर घर बैठे भोजन मंगवा सकेंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जो बेसहारा हैं, वे नि:शुल्क भोजन के लिए एप्प के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे। इस एप्प की शुरुआत से अनेक बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस मौके पर डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा, सतीश नागपाल, कमल अरोड़ा, आकाशदीप ठाकराण, श्याम बगडिय़ा, मूलचंद गेरा, अमित कुमार, मनजीत सिंह बेदी, उमेश बंसल, भूरा राम, जीत सिंह, सीताराम थोरी, दीपक अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, लोकेश गर्ग, डॉ. पवन अरोड़ा, अर्शदीप कुलचानिया, देवेन्द्र खुराना, संजय बत्तरा, बबलू शर्मा, जतिन मेहता, राजू असीजा, अनिल सहारण, सुशील मांझू, प्रवीण अरोड़ा, प्रमोद जिंदल, चंचल गाबा, मंजू अरोड़ा, विनीता बत्तरा, ज्योति वधवा अरोड़ा, सुगंधा शर्मा आदि सहित इलाके वरिष्ठ पत्रकार गण उपस्थित थे।