आगराउत्तर प्रदेश

शराब के नशे में पुलिसकर्मी भिड़े, एक का सिर दूसरे की वर्दी फटी

आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में पीआरवी पर तैनात सिपाही शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। आरोप है कि एक सिपाही शराब के नशे में था। दोनों सिपाहियों के बीच हुई हाथापाई में एक सिपाही का सिर तो दूसरे सिपाही की वर्दी फट गई। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दोनों का मेडिकल कराया गया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। थाना फतेहाबाद में पीआरवी की दो गाड़ियां तैनात हैं। मंगलवार शाम चार बजे पीआरवी नं. यूपी 32 डीजी 6149 बस अड्डे के पास खड़ी थी। पीआरवी पर सिपाही विकास चौधरी तैनात था। दूसरी पीआरवी नं. यूपी 32 डीजी 0045 पर हेड कांस्टेबल रत्नेश कुमार की ड्यूटी थी। रत्नेश कुमार ने बताया कि मेरे सीयूजी नंबर पर दूसरी पीआरबी पर तैनात सिपाही विकास चौधरी बार-बार फोन कर रहा था। मना करने पर सिपाही विकास चौधरी मेरे पर्सनल मोबाइल पर कॉल करने लगा। इसका मैंने विरोध किया। आरोप है घटना के समय सिपाही विकास चौधरी शराब के नशे में था। विकास ने रत्नेश कुमार के साथ धक्कामुक्की कर दी। इसके चलते हेड कांस्टेबल रत्नेश कुमार की वर्दी फट गई। जब रत्नेश ने विरोध किया तो सिपाही विकास उससे मारपीट पर उतारू हो गया। दोनों ओर से मारपीट के दौरान सिपाही विकास चौधरी का सिर फट गया। सिर से खून निकलने लगा। आसपास के लोगों ने दोनों को अलग किया। सूचना पर थाना फतेहाबाद से पुलिसकर्मी पहुंच गए। दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। मेडिकल में एक सिपाही द्वारा शराब का सेवन करना पाया गया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button