आगराउत्तर प्रदेश

कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही पर नगर आयुक्त ने लगाया तीस लाख का जुर्माना

आगरा। नगर में कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी संभाल रही स्वच्छता कारपोरेशन अपने कार्य को ठीक से अंजाम नहीं दे रही है। कार्य में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने फर्म पर 30 लाख की पैनाल्टी लगाई है। नगर आयुक्त द्वारा मॉनिटरिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में जुलाई और अगस्त माह में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य का सत्यापन जेडएसओ और सफाई निरीक्षकों के माध्यम से कराया गया। पर्यावरण अभियंता को दी गई रिपोर्ट में कूड़ा कलेक्शन के दौरान तमाम खामियां सामने आयीं। दी गई आख्या के अनुसार फर्म द्वारा डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए जाने वाली गाड़ियों के द्वारा बीच बीच में घर छोड़कर कलेक्शन खाली करने की भी शिकायतें मिल रही हैं। निगम की ओर से दिए गए 70 मोबाइलों से कोई भी आरएफआईडी स्केनिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है। फर्म द्वारा ये भी अवगत नहीं कराया जा रहा है कि कितने प्रतिशत गीले व सूखे कूड़े का पृथक कलेक्शन किया जा रहा है। बीच-बीच में बिना सूचना दिए कूड़े का कलेक्शन नहीं किया गया। रक्षाबंधन पर सभी जोनों में पांच से छह दिन तक कूड़े का उठान नहीं हुआ। इस दौरान फर्म द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई थी। कारपोरेशन के कर्मचारी ड्रेस में कार्य करते हुए नहीं पाए गए। वाहनो पर 14 साल से कम उम्र के बच्चे कार्यरत पाए गए जो कि गैरकानूनी है। वाहनों पर जिंगल बेल भी नहीं बजाई जा रही थी। फर्म की समस्त गाड़ियों पर अभी भी दो डस्टबिन नहीं लगाए गए हैं। कूड़े का कलेक्शन भी अनहाईजनिक तरीके से किया जा रहा है।

छोटी गलियों में नहीं हो पा रहा कूड़ा कलेक्शन
कार्यदायी फर्म द्वारा 165 पुशकार्ट के सापेक्ष केवल 95 पुशकार्ट ही का उपयोग किया जा रहा है जिससे छोटी-छोटी गलियों से कूड़ा कलेक्शन नहीं हो पा रहा है। वाहनों की रंगाई पुताई और टूटफूट भी समय पर नहीं कराई जा रही है जबकि फर्म की ओर से अगस्त तक सारी कमियां दूर कराने का आश्वासन दिया था।

एसएनए ने दस लाख जुर्माने की संस्तुति की थी
पर्यावरण अभियंता द्वारा प्रेषित आख्या पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने कार्यदायी संस्था स्वच्छता कारपोरेशन पर दस लाख रुपये की पैनाल्टी की संस्तुति नगर आयुक्त से की थी। उन्होंने जुर्माने की राशि को बढ़ाकर तीस लाख रुपये कर दिया है। ये राशि फर्म को जुलाई और अगस्त माह के भुगतान के लिए देयकों में से काट ली जाएगी

Share this post to -

Related Articles

Back to top button