आगरा

सम्राट सहस्रबाहु के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

आगरा। सम्राट सहस्रबाहु के जन्मोत्सव पर सुभाष पार्क से सदर भट्टी स्थित श्रीदाउजी मंदिर तक भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का आयोजन दाउजी मंदिर समिति, सदरभट्टी एवं राधा कृष्ण मंदिर समिति, आलमगंज लोहामंडी द्वारा शिवहरे समाज एकता परिषद, शिवहरे वाणी के सहायोग से किया गया। पहली बार सहखबाहु का डोला शिवहरे समाज की शोभायात्रा में शामिल किया। डोले का शुभारंभ गोकुलपुरा से हुआ था, जोकि सुभाष पार्क में शिवहरे समाज की शोभायात्रा में शामिल हो गया। डोले में रमेशचंद्र वर्मा, विजय वर्मा, गोपाल, रामकुमार, राजेंद्र कुमार, हीरालाल, मोहनलाल, भरत, मनीष, अमन, नरेंद्र, सुनील आदि उपस्थित रहे। आयोजन का शुभारंभ एमएलसी विजय शिवहरे ने किया। उन्होंने कहा कि भगवान दत्तात्रेय के शिष्य राजराजेश्वर सहस्रबाहु ने पूरे विश्व में शासनकिया था। दाउजी मंदिर समिति के अध्यक्ष विजनेश शिवहरे और राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद शिवहरे ने कहा कि शिवहरे समाज ने शोभायात्रा के माध्यम से अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संकेत दिया है। शोभायात्रा में गणेशजी की सवारी सर्वप्रथम थी, इसके बाद राम दरबार, राधाकृष्ण, खाटू श्यामजी, मां दुर्गा आदि देव स्वरूपों के सवारियों के पीछे सहस्रबाहु जी का रथ चल रहा था। एड. वीरेंद्र, धर्मेश शिवहरे, अशोक शिवहरे, मुकुंद शिवहरे, कुलभूषण गुप्ता आदि थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button