आगरा
स्मार्ट सिटी के कैमरों के जंक्शन बाक्स, ट्रांसफारमर, बैटरी चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगरा। माल रोड़ पर लगे स्मार्ट सिटी के सिग्नल और सीसीटीवी कैमरों के जंक्शन बाक्स ट्रांसफारमर व बैटरी चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से छह बैटरी और मय ट्रांसफारमर के बरामद की हैं। इंस्पेक्टर रकाबगंज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि देवरी रोड के वीरू, नीरज और बल्देव नगर, गोबर चौकी के मुकेश को पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा है। आरोपित चोरी का माल बेचने के लिए क्षेत्र में आए थे। उन्होंने 28 अगस्त और छह नवंबर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का सामान चोरी किया था। सदर थाना में भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इनसे पूछताछ कर विगत में की वारदातों की जानकारी ली जा रही है।