फर्जी फौजी को एसटीएफ ने पकड़ा, बनाता था नकली आश्रित कार्ड
आगरा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लोगों को फर्जी सैनिक आश्रित कार्ड बनाकर देने वाले फर्जी फौजी को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। फर्जी फौजी सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में फर्जी फौजी विक्रम घुसता था। उस पर सिंह सौ पुलिस पहले दुष्कर्म और ठगी के मुकदमा दर्ज हैं। आरोपित पर सदर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सेना की इंटेलिजेंस भी जांच में जुटी है। आरोपित सैन्य आश्रित लाभ और कैंटीन में नौकरी का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाता था। एसटीएफ आगरा को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति लोगों को सेना के फर्जी आश्रित कार्ड बनाकर दे रहा है। इन फर्जी काडौँ के जरिए लोगों ने सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया है। इंस्पेक्टर एसटीएफ यतींद्र शर्मा ने बताया कि छानबीन में किसी व्यक्ति द्वारा लोगों को दो से तीन हजार में आश्रित कार्ड बनाकर देने की जानकारी हुई। सेना के मृतक आश्रितों का लाभ मिलने और प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर काम करने की छूट का लालच दिया गया था। सुरक्षा में बड़ी सेंध मानकर टीम ने फर्जी कार्ड धारकों से पूछताछ और आरोपित का हुलिया पता किया और तलाश में जुट गई। आरोपित की पहचान फरह मथुरा के विक्रम सिंह के रूप में हुई। गिरफ्तारी के बाद जानकारी हुई कि वो पहले दो बार दुराचार और एक बार ठगी के आरोप में जेल जा चुका है। शिकायत के आधार पर थाना सदर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। सूचना मिलने के बाद सेना की इंटेलिजेंस भी आरोपित से पूछताछ कर रही है।