आगरा

हाईवे पर नाले की पुलिया धंसी, आवागमन बाधित

आगरा। खंदौली कस्बे में आगरा अलीगढ़ हाईवे पर हाल ही में बने नाले की पुलिया गुरुवार को धंस गयी। सड़क परपानी बह रहा है। गहरे गड्ढे हो गए हैं। पानी की निकासी के लिए दिन भर अधिकारी मशक्कत करते रहे।
विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के प्रयास से तत्कालीन जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा तत्काल प्रभाव से नाले के निर्माण की मंजूरी दी गई थी। टोल अथॉरिटी द्वारा 2.5 करोड़ की लागत से आगरा अलीगढ़ हाईवे पर नाले का निर्माण कराया गया था। बुधवार को जलभराव से मलूपुर तिराहे के पास नाला व हाईवे की सड़क धंस गई। आवागमन बाधित हो गया। जाम लग गया। धंसी सड़क में लोडर टेंपो फंस गए। कस्बा के ही
शंकरा तालाब में डाला जाएगा पानी अलीगढ़ हाईवे पर नाले के पानी की निकासी के लिए तहसील एत्मादपुर के अधिकारी विधायक डॉ धर्मपाल सिंह की नाराजगी के बाद रास्ता तलाश रहे हैं। हाइवे के नाले का ढलान यमुना एक्सप्रेस वे खंदौली इंटरवेज की तरफ बनाया गया था। अब अधिकारियों ने हाईवे से थाना खंदौली-पैतखेड़ा मार्ग होते हुए शंकरा तालाब से नाले को जोड़ने की तैयारी की है। तहसीलदार एत्मादपुर मांधाता सिंह ने बताया कि हाईवे के नाले का पानी थाना शंकरा तालाब में डालने की व्यवस्था की जा रही है।
गोपाल प्रधान व बंटू लवानियां का कहना है कि नाले के पानी में 2.5 करोड़ बह गए हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button