आगरा

खंदौली में वीर सपूतों की प्रीतिमाओ का अपमान नहीं सहेगा भाकियू, दिया ज्ञापन

मनीष पंडित

आगरा। भारतीय किसान युनियन जिला सचिव मनीष पंडित ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन जिसमें विकास खण्ड खन्दौली परिसर के मुख्य द्वारा के पास शहीद-ए-आजम भगत सिंह महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद और आस्था के प्रतीक श्री हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान है ये तीनों प्रतिमायें पिछले करीब कई वर्षों से दयनीय स्थिति में मोजूद है इन प्रतिमाओं के आसपास किसी प्रकार की घेराबन्दी न होने के कारण वहाँ व कुत्ते व अन्य जानबर बैठकर गन्दगी फैलाते है इसी गन्दगी को आगे बढाते हुये ब्लॉक प्रशासन के द्वारा वहाँ पर हो रही गन्दगी को कभी भी साफ नही कराया जाता है और पिछले 1 वर्ष से उन प्रतिमाओं की सफाई और प्रमिता स्थल के सौन्दर्याकरण की मांग को हम लगातार उठा रहे है पर ब्लॉक प्रशासन उस पर कोई कदम उठाने के लिये तैयार नही है। जिसकी बजह से उनके पास बहुत बडी मात्रा में कूडा फैला रहता है। और कभी कभी उस कूडें में ब्लॉक प्रशासन के द्वारा आग लगवा दी जाती है जिससे वायु प्रदूषण होता है। खन्दौली परिसर में 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय त्योहार मनाये जाते है फिर भी प्रतिमाओं के पास सफाई नही की जाती है और नाही प्रतिमा स्थल का नवीनीकरण का कार्य किया जाता है। जो कि प्रमित्ताओं के साथ वहुत बडा खिलवाड है जिस ब्लॉक प्रशासन पर क्षेत्र की ज़िम्मेदारी होती है वह अपने ब्लॉक के द्वार को देखने के लिए क्यों तैयार नही है जिन शहीदों ने देश की आज़ादी के लिए प्राण दिये अब देखना ये है की ब्लॉक प्रशासन उनकी प्रतिमाओं को नजरंदाज करके कब तक उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता रहेगा

Share this post to -

Related Articles

Back to top button