सबको स्वास्थ्य लाभ देना लक्ष्य : योगी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए स्वस्थ भारत का होना जरूरी है। स्वस्थ भारत के लिए हर नागरिक की आरोग्यता के लक्ष्य के साथ केंद्र और प्रदेश की सरकार हर स्तर पर तन्मयता से काम कर रही है। वय वंदना योजना के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कोई भी बुजुर्ग परिवार के लिए बंधन महसूस नहीं होगा, इलाज का सारा खर्च सरकार देगी। सोमवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने 19 लाभार्थियों को वय वंदना कार्ड प्रदान कर सुदीर्घ-स्वस्थ जीवन की कामना की। सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना के जरिए स्वस्थ भारत और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाः मुख्यमंत्री ने कहा कि
सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। हर साल पांच लाख रुपये की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को कुछ भी नहीं देना है। हर साल सिर्फ आयुष्मान हेल्थ कार्ड का नवीनीकरण कराना है।
65 जिलों में मेडिकल कॉलेज की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी ने कहा कि 2017 के पहले आजादी के बाद 70 सालों में प्रदेश में सिर्फ 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के 75 में से 65 जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। अकेले इस वर्ष 16 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए। इनमें 13 सरकारी और तीन पीपीपी मोड पर संचालित होंगे। इसके अतिरिक्त दो नए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी शुरू हुए हैं। 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने प्रभावी नियंत्रण के साथ इंसेपसमाप्त कर दिया है।