देश दुनियां
खुदरा पेट्रोल पंप के लिए पैक्स से मिले आवेदन
नई दिल्ली। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद को बताया कि अबतक 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 286 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) ने खुदरा पेट्रोल और डीजल बिक्री केन्द्र स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। शाह ने राज्यसभा को बताया, चार राज्यों की 109 पैक्स ने पूरे उपभोक्ता पंपों को खुदरा दुकानों में बदलने पर सहमति जताई है, जिनमें से 45 को पहले ही ओएमसी से सहमति मिल चुकी है।