पति पत्नी के दूध/पिज्जा का विवाद पहुंचा थाने, परामर्श केंद्र ने निस्तारण कराया
आगरा। पति पत्नी को दूध पिलाकर मोटा करना चाहता था। लेकिन पत्नी पिज्जा की शौकीन थी। विवाद हुआ पहुंच गए थाने। शादी के बाद पत्नी पतली हो गई। पति को चिंता होने पर वो पत्नी के लिए गिलास में दूध गर्म करके लाया। पत्नी ने पिज्जा की मांग कर दी। गुस्से में दूध का गिलास फेंक दिया। पति ने उसे थप्पड़ मार दिया। पत्नी मायके चली गई और पुलिस से शिकायत कर दी। परामर्श केंद्र में दोनों को समझाया गया। काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को परामर्श केंद्र में दंपतियों के बीच के 15 वादों का निस्तारण कराया गया। अधिकांश मामलों में मामूली विवाद के बाद दंपतियों में तकरार हो गई थी। एक दंपति की 2023 में शादी हुई थी। पत्नी शादी के बाद पहले से पतली हो गई। पति ने उसका ख्याल रखने के लिए अलग से दूध मंगवाया। गर्म दूध का गिलास लेकर पत्नी को दिया। पत्नी ने मना कर दिया और पिज्जा मंगाने की जिद की। पति ने पहले दूध पीने को कहा, पत्नी ने गुस्से में हाथ मारकर दूध का गिलास गिरा दिया। पति ने गुस्से में पत्नी को थप्पड़ मार दिया। पत्नी दो माह से मायके रह रही थी। पुलिस शिकायत के बाद मामला परामर्श केंद्र पहुंचा। पत्नी ने बताया कि उसका पिज्जा खाने का मन था, वो दूध नहीं पीती है पर पति फिर भी पीने का दबाव बना रहा था। इस कारण झगड़ा हुआ। काउंसलर ने पत्नी को फास्ट फूड कम खाने और पौष्टिक आहार लेने की बात समझाई।