आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

आगरा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विकास खंदोली का आयोजन ग्राम पंचायत हाजीपुरखेड़ा खेल मैदान पर कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के खिलाडियों द्वारा एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन आदि में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया ब्लॉक प्रमुख द्वारा खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का आयोजन नितेश तंवर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा को बुके तथा मोमेंटो देकर स्वागत-सत्कार किया गया, वही ग्राम पंचायत हाजीपुर प्रधान सुन्दर सिंह बघेल, पूर्व प्रधान घनश्याम सिंह, pappu पहलवान, sobaran सिंह, जयवीर सिंह,हरिओम पीटीआई, रामू व ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों द्वारा प्रमुख जी फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया , उक्त प्रतियोगिता 03 वर्ग में आयोजित की गयी सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक/बालिका वर्ग दोनों में आयोजित की गई| एथलेटिक्स 100m सब- जूनियर बालक वर्ग में गोपाल, जूनियर 200m बालक वर्ग में अतुल, सीनियर 100m में अमित, सीनियर बालिका वर्ग 100m, 400m ,सीनियर 200m में अमित, 400m सीनियर बालक वर्ग में विनोद में प्रथम रहें, कबड्डी सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग में पेसई की टीम विजेता रही, कबड्डी सीनियर बालक/ बालिका वर्ग में हाजीपुर खेड़ा तथा वालीबॉल सीनियर बालक वर्ग में मलपुर की टीम विजेता रही आदि वहीं ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए, विकास खंड खंदौली स्टाफ, खेल अनुदेशक/ तथा पीआरडी जवान रामअवतार, रघुवीर, ऋषिओम आदि द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ |

Share this post to -

Related Articles

Back to top button