आगराउत्तर प्रदेश
जीआरपी ने लौटाए 627 लोगों के फोन
आगरा। रविवार को जीआरपी ने सितंबर से दिसंबर 2024 के बीच गुम हुए 627 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस किए। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 1.56 करोड़ रुपये है। इनके मालिक आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, ग्वालियर, धौलपुर, कोसीकलां, पलवल आदि जगहों के लोग थे। सभी के मोबाइल बीते वर्ष सितंबर से दिसंबर के बीच ट्रेन अथवा रेलवे स्टेशनों पर चोरी या गुम हो गए थे। एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि जीआरपी की सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत करके सितंबर, अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर में आगरा अनुभाग के क्षेत्र से 627 मोबाइल फोन बरामद किए थे।