आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धाश्रम में लगाया चिकित्सा शिविर

डीके श्रीवास्तव

आगरा। शुक्रवार को वृद्ध जन आवास (वृद्धाश्रम ) कीठम आगरा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर, आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमें 52 वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण कर 20 वृद्ध जनों के नेत्र परीक्षण कर चश्मा बनवाकर शीघ्र वितरित करा दिए जायेंगे तथा 10 वृद्ध जनों को नेत्र परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद पाया गया जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क कराया जायेगा
साथ ही साथ 22 वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किए गए ।
शिविर के उपरांत वृद्ध जनों को फल इत्यादि वितरित किए गए इस दौरान आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ नन्दन सिंह एवं योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष चौहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय रावल, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुलेखा, नेत्र परीक्षण अधिकारी भगवान स्वरुप शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आदित्य और नरेंद्र उपस्तिथ रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button