आधार के लिए घंटों खड़े होने की आवश्यकता नहीं, सुबह 9 से शाम 5 तक अपॉइंटमेंट लेकर आये

आगरा। जैसा की आपलोगो को पता है की इस वक्त उत्तर प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्रेशन, राशन कार्ड में KYC, फैमिली आईंड़ी कार्ड एवं स्कूली बच्चों का आपार आईंड़ी कार्ड बन रहा है।आधार सेवा केंद्र आगरा चाहता है की हर एक ब्यक्ति को कम समय में सर्विस दिया जाये, जिससे आम जनता को आधार ऑफिस खंदारी में ज्यादा देरी तक इंतजार ना करना पड़े।
लेकिन जब से आगरा में ठण्ड आरम्भ हुआ है, पब्लिक इक्क्ठा 1 बजे बाद में आती है, जिससे केंद्र पऱ अनियंत्रित भीड़ इक्क्ठा हो जाती है, और उस समय भीड़ को कण्ट्रोल करना मुश्किल हो जाता है, ज्यादा भीड़ के कारण अब्यवस्था ऐसी हो जाती है की हम अपने क्षमता के अनुसार आधार बना भी नहीं पाते है, एवं सुबह के 9 बजे से लेकर 12 बजे तक मात्र नाम भर की भीड़ केंद्र पऱ रहती है, और पूरा केंद्र खाली रहता है।
आग्रह करना चाहते है की आपलोग अपने वार्ड एवं गाँव की जनता को इस सूचना के माध्यम से सूचित करें की सुबह 9 से 12 के बिच का अपॉइंटमेंट बुक कर ले या केंद्र पऱ पहुंच के ऑफलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त करके आधार में संसोधन या नया पंजीयन कराये, जिससे हम इस खाली समय में आम जनता को जल्द से जल्द फ्री कर सके, और उन्हें भीड़ का सामना ना करना पड़े।
आधार सेवा केंद्र
बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग & सागर रत्ना रेस्टुरेंट, आगरा, उत्तर प्रदेश – 282002
सम्पर्क सूत्र :- 05624001771