खंदौली मे बाँटी घरौनीयाँ, वंचितों को मिला आवासीय अधिकार पत्र
आगरा। विकास खंड खंदौली पर स्वामित्व योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि आशीष शर्मा , ब्लॉक प्रमुख द्वारा लाभार्थियों को घरौनी बाँटी गई , ब्लॉक की कुल 23 ग्राम पंचायतों आवलखेड़ा, उस्मानपुर, पैसई, चौकड़ा, धोहर्रा, नहर्रा, परिहार, बांधनु, मूढ़ी जहांगीरपुर, रूपधनु, सेवरा, सोरई, शेरखा, बमान, मलूपुर, खेरिया , रहनकला आदि ग्राम पंचायत के 8212 लाभार्थियों को घरौनी प्राप्त हुई इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने सभी को नशामुक्ति और स्वच्छता की शपथ भी दिलायी, ब्लॉक प्रमुख ने बताया स्वामित्व योजना का उद्देश्य, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य के राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक का उपयोग करते हुए, ग्रामीण आबादी के आवासीय अधिकार अभिलेख तैयार किए गए जिसका लक्ष्य ग्रामीण भारत के नागरिकों को ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए, अपनी संपत्ति को एक वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में प्रयोग करने में सक्षम बनाते हुए उन्हें वित्तीय स्थिरता प्रदान करना है इस अवसर पर नायब तहसीलदार हेमंत कुमार, खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल, एडीओ पंचायत पंकज यादव , एडीओ ऋषि कुमार, प्रमोद लेखपाल, सचिव राजकुमार, गौरव शर्मा , गौरव पाठक , संजय सिंह , यशवेंद्र कुमार मौजूद रहे।