आगराउत्तर प्रदेश
कोविड-19 में माता-पिता खो चुके 20 बच्चों को मिले लैपटॉप
आगरा। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तहत कोविड-19 से माता-पिता व खोने वाले 20 बच्चों को लैपटॉप वितरि किए गए। सोमवार को नवीन सर्कि हाउस में आयोजित कार्यक्रम में काबी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि इन बच् को मुख्यधारा से जोड़ना हमारा कर्तव् है। महिला कल्याण विभाग के माध्य से बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद लिए लैपटॉप दिए जा रहे हैं।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबी चौहान ने कहा कि जिन बच्चों ने कोविड 19 में अपने माता-पिता को खोया है उनकी जिम्मेदारी सरकार ने ली है लैपटॉप से बच्चों को पढ़ाई और तकनी का बेहतर अवसर मिलेगा। अब तर 94 बच्चों को लैपटॉप दिए गए है कार्यक्रम में श्रुति शुक्ला, अजय कुमा रितु इंदौलिया व अन्य अधिकारी रहे।