उत्तर प्रदेशलखनऊ

सनातन का गौरव बढ़ने से सपा को पीड़ा होती है: योगी

लखनऊ। अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में रविवार को जनसभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा पर बरसे। कहा कि जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे पीड़ा होती है। सपा को गाजी व पाजी (बदमाश) प्यारे हैं। इन्हें बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने वाला मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का का नवाब यादव प्यारा रा है। सपा गरीब, किसान, बेटी-बहन, व्यापारी, युवा के नहीं, बल्कि माफिया, पेशेवर अपराधियों के साथ खड़ी होती है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button