डॉ विजय किशोर बंसल को मिली पीएचडी की मानद उपाधि, एकेडमी ऑफ़ यूनिवर्सल ग्लोबल पीस ने किया सम्मानित

आगरा। ताज नगरी के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉक्टर विजय किशोर बंसल ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह कई दशकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं यहीं से उन्हें समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिली। कोविड के दौरान 25 लाख फूड पैकेट बांटने पर उन्हें वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर सम्मानित किया गया था। अब एक बार फिर एकेडमी ऑफ यूनिवर्सल ग्लोबल पीस संस्था ने डॉ विजय किशोर बंसल को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया है।
समाज के प्रति डॉ बंसल बेहद संवेदनशील हैं उन्हें उत्तर भारत में समाज सेवा के लिए जाना जाता है। नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय रखकर काम करने वाले डॉक्टर बंसल को अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल की प्रेरणा के बाद उन्होंने मथुरा में पांच प्राथमिक विद्यालयों की जिम्मेदारी ली है इनमें से एक विद्यालय में सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने स्वयं शिक्षा प्राप्त की थी। राजस्थान के जिला करौली स्थित मां केला देवी के प्रति अटूट आस्था और विश्वास की वजह से उन्होंने करौली में एक वृद्ध आश्रम बनवाया ताकि वहां पर अपने घरों से तिरस्कृत हुए बुजुर्ग लोग आराम से रह सकें।
डॉ विजय किशोर बंसल ने अपनी पढ़ाई डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से पूरी की है पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रख दिए। इसके बाद डॉक्टर बंसल ने एक सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान देश-विदेश में बनाई है। डॉ विजय किशोर बंसल को टीम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पेरिस फ्रांस द्वारा भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।