परिवारों को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा सनातन रक्षा ट्रस्ट

आगरा। सनातन रक्षा ट्रस्ट(रजि.) द्वारा सभी सनातनी परिवारों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक मुहिम की शुरुआत की गई हैं। इस क्रम में ट्रस्ट द्वारा चिंताहरण मंदिर,जयपुर हाउस परिसर में शेरसिंह के परिवार को रोजगार बढ़ाने हेतु मदद करने के उद्देश्य से एक ठेल(छाता सहित) प्रदान की गई । इस ठेल का उपयोग कर वह अपने परिवार का लालन-पालन कर पाएंगे । मंत्रोचार एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया ।
सनातन रक्षा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आमनिर्भर सनातन आत्मनिर्भर भारत की पहल की शुरुआत की गई है । ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की मदद करते हुए उसके परिवार को जोड़ने की पहल की जा रही है । रोजगार उपलब्धता, चिकित्सा परामर्श,व्यवसाय में सहयोग, विधिक सलाह,करियर काउंसलिंग आदि अनेक क्षेत्रों में सभी का सहयोग किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में श्री सतीश गुप्ता, श्याम तिवारी,अमित कपूर, रविन्द्र जैन, डॉ अनुराग शर्मा , अन्नू दुबे, विकास गुप्ता,अमित वर्मा,मुनेंद्र वार्ष्णेय, डॉ दिवाकर तिवारी,शैलेंद्र,अमित वर्मा,मयंक, अंकुर जैन(CA), मदन लाल,नितिन भारद्वाज, डॉ राहुल शर्मा,प्रदीप पाठक,अनुज गुप्ता,मदनलाल ,बॉबी पंडित,रामप्रकाश दिवाकर,अनुज शर्मा ,संदीप,अवनीश,सुरेश,संजय आदि उपस्थित रहें।