आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

खंदौली में कैंप आयोजित कर एचआईवी से बचाव हेतु किया जागरूक

आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर एचआईवी मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया मेगा कैंप की अध्यक्षता जिला क्षय/एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता द्वारा की गयी कैंप में एचआईवी सिफलिस हेपेटाइटिस बी टीवी आदि की जांच की गई इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के डाक्टरों गायनिक, जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट द्वारा कैंप में सभी लोगों को दवाइयां दी गई नेत्र की जांच की गई इस अवसर पर डिप्टी डीटीओ डॉ प्रभात कुमार राजपूत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार, डाॅ दीपक सिह द्वारा मेगा कैंप में आए हुए सभी लाभार्थियों को एचआईवी एड्स की विस्तृत जानकारी एवं बचाव के तरीकों से अवगत कराया व साथ ही लोक कला दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नाटक के माध्यम से एचआईवी एड्स के बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से मंचन किया गया, मेगा कैंप में आए हुए लाभार्थी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, आम जनमानस द्वारा एचआईवी की स्क्रीनिंग टेस्टिंग कराई गई, दिशा क्लस्टर से रेनू बाला, कौशल तथा टीवी एचआईवी कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button