
भाजपा 2027 में यूपी की सत्ता को बरकरार रखने के लिए तमाम रणनीती के तहत अपने कील कांटे तैयार कर रही है। क्योंकि भाजपा जानती है कि अगर यूपी में सपा और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन बरकरार रहता है तो पिछड़ा, दलित और मुसलमान का बड़ी संख्या में लोकसभा चुनाव की तर्ज पर सपा-काग्रेस के साथ जा सकता है। उसको रोकना भाजपा के ज़रूरी है।
वहीं दूसरी ओर चंद रोज़ के लिए मायावती के उत्तराधिकारी बने आकाश आनंद के लोकसभा चुनाव के दौरान दिखे तेवर को देखते हुए, मायावती पर दबाव बनाकर आकाश आनंद को पैदल कराना भी भाजपा की इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इसके अलावा भाजपा अपने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढाते हुए संभल, बदायूं अलीगढ होते हुए मथुरा तक के सफ़र की रणनीति भी तैयार कर रही है। जिसके तहत मथुरा के कृष्ण जन्म भूमि मंदिर को केंद्र में रखकर यादव वोट बैंक में सेंध लगाकर 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को झटका और भाजपा को बड़ी जीत दिलाई जा सके।
बहरहाल किसी भी क़ीमत पर यूपी में भाजपा को विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति के तहत पार्टी के चाणक्य अमित शाह का फॉर्मूला-2 भी तैयार है अगर पिछली रणनीति में कोई भी कमी पेशी नजर आती है तो तत्काल फार्मूला-2 लागू किया जा सके। फार्मूला टू यह है कि प्रदेश के तीन या चार हिस्से कर दिए जाएं और प्रदेश में भाजपा के लिए परेशानी का सबब बने यादव और जाटों को दो या तीन टुकड़ों में बांट दिया जाए। जिससे वहां पर उनका प्रभुत्व ही खत्म हो जाए। भारतीय जनता पार्टी के इस बंटवारे की रणनीति से जहां बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद के जयंत चौधरी का तो इलाज़ होगा ही साथ ही शीर्ष नेतृत्व यानि गुजरात लॉबी के लिए सिर दर्द बन रहे मठाधीश सीएम योगी आदित्यनाथ का भी इलाज हो जाएगा।