हरी वसुंधरा सेवा संस्थान ने 500 पौधे लगाकर हवन में आहुति देकर मनाया स्थापना दिवस
डीके श्रीवास्तव

आगरा। हरी वसुंधरा सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर अंबेडकर यूनिवर्सिटी खंदारी कैंपस में 500 पौधों लगाने के साथ महावृक्षारोपण कार्यक्रम, इसी के साथ कष्ट निवारण यज्ञ रखा गया भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की
कुलपति आशु रानी जी और महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता जी निदेशक संतोष बिहारी शर्मा जी सभी प्रोफेसर के हाथों और खंदारी परिसर के 100 बच्चों के बीच हम सभी ने पौधारोपण किया और हवन में आहुति दी
हरी वसुंधरा संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने कहा की इससे बच्चों को पौधे लगाने और पुराने संस्कार सनातन संस्कृति के बारे में प्रेरणा मिलेगी
उस समय उपस्थित रहे_ निशी शर्मा वंदना दीक्षित, नताशा शर्मा अलका मिश्रा ,अंजना असीजा, आशुतोष पाठक, अलका शर्मा अतुलजी ,अजय सिंह, प्रीती सिंह, आशु, राकेश शर्मा ,सारांश शर्मा और खंदारी परिसर के सभी बच्चे शामिल रहे