देश दुनियांनई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

नई दिल्ली। आतंकवाद पर भारत की प्रभावी रणनीति स्पष्ट हो गई है। आपरेशन सिंदूर ने इस नीति को प्रभावी रूप में स्थापित किया है। प्रधानमंत्री के संबोधन से भी यह स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकी हमलों पर मुंहतोड़ जवाब देगा। न्यूक्लियर हथियारों के जरिए ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत आतंक पर अपने शर्तों पर कार्रवाई करेगा। पाकिस्तान से कोई बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर ही केंद्रित होगी। आपरेशन सिंदूर का लक्ष्य निर्धारित था। यह पहलगाम के आतंकी हमले का जवाब था। इस दृष्टि से आपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा है। पाकिस्तान के प्रमुख नौ आतंकी संगठनों के मुख्यालय ध्वस्त कर दिए गए। करीब सौ आतंकी मारे गए। इस तरह आतंकी संगठनों को बड़ा सबके देने में भी सफलता मिली है। यह पहले वाला भारत नहीं है। यह आतंकी हमले पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला भारत है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button