आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के टॉपर छात्र/छात्राओं को दी बधाई

डीके श्रीवास्तव

आगरा। सी०बी०एस०ई० बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 13.05.2025 को कक्षा द्वादश का परीक्षा परिणाम आपराह्न 01:00 बजे घोषित किया गया। जिसमें डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द परिसर, खन्दारी आगरा स्थित “यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल” (सी०बी०एस०ई०) के कक्षा द्वादश में अध्ययनरत कुल विद्यार्थियों को 100% सफलता प्राप्त हुई है। कक्षा द्वादश के सूर्याश शुक्ला (वाणिज्य वर्ग) ने 93% प्राप्तांकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च (प्रथम), जयंत सारस्वत (विज्ञान वर्ग) ने 89% प्राप्त कर द्वितीय तथा वेदांश चतुर्वेदी (मानविकी वर्ग) ने 88% के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के तीनों विषय वर्ग के टॉपर छात्र/छात्राओं का विवरण निम्न प्रकार है :-
(क) वाणिज्य वर्ग :-
1. सूर्याश शुक्ला-93%,
2. वैष्णवी मुदगल-87%
3. सक्षम व आमिर अली-83%
(ख) विज्ञान वर्ग :-
1. जयंत सारस्वत-89%,
2. दुष्यन्त शर्मा-85%
3. आदित्य सिंह-85%
(ग) मानविकी वर्ग :-
1. वेदांश चतुर्वेदी-88%
2. प्रियांशी मौर्य-86%
3. कु० रश्मि-84%

इसी क्रम में वि०वि० की मा० कुलपति महोदया, प्रो० आशुरानी जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ समस्त छात्र/छात्राओं को आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन देने के लिये प्रो० रजनीश कुमार अग्निहोत्री (प्रबन्धक / सचिव), श्री सौरभ निषाद (प्रधानाचार्य) एवं समस्त कक्षाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button