आगराउत्तर प्रदेश

विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

डीके श्रीवास्तव

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम “Yoga for One Earth, One Health” और अंतर्राष्ट्रीय उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश एवं स्वास्थ्य विभाग, आगरा के तत्वाधान में शनिवार 17 May 2025 को स्वामी विवेकानंद खंदारी परिसर स्थित विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में रक्तचाप और बीएमआई जांच हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य शैक्षणिक समुदाय में स्वास्थ्य और जागरूकता की भावना को मजबूत करना रहा। शिविर में माननीय कुलपति प्रो. आशु रानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और मन से ही हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। हमें न केवल अपने बड़ों का ध्यान रखना चाहिए बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य पर भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।”

उन्होंने बताया विश्वविद्यालय में हेल्थ क्लब, योगा क्लब, मेडिटेशन क्लब और सेफ्टी क्लब की स्थापना की योजना बनाई जा रही है, ताकि छात्रों को समग्र रूप से स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही परिसर में जन औषधि केंद्र प्रारम्भ किया जाएगा जहाँ कम कीमत पर दवा मिलेंगी तथा छात्रों के लिए सप्ताह में चार दिन मनोचिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम समन्वयक उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा, डॉ. पीयूष जैन ने हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा आजकल के युवाओं में मेंटल इलनेस की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसके लिए शहर में स्थित मानसिक आरोग्य संस्थान द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416 शुरू किया गया है, जिसमें छात्र और आमजन मानसिक स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं

रक्तचाप से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से को दूर करने के लिए उन्होंने नमक का सीमित सेवन करने का सुझाव दिया. छात्रों को सलाह देते हुए उन्होंने समझाया कि जब भी बाजार से पैक्ड फूड खरीदें उसमें नमक मात्रा अवश्य जांचें।
प्रो. बृजेश रावत ने शिविर की सफलता पर सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमें एकजुट होकर अपने समाज को स्वस्थ और खुशहाल बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।”

स्वास्थ्य शिविर में 106 छात्रों की जांच करवाई गई, अतः यह आयोजन निश्चित रूप से विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य, कल्याण और जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

शिविर में विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र
चिकित्सक डॉ. राघवाचार्य, डॉ. सौम्या जैन, डॉ. राजेश कुमार, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर भूपेंद्र स्वरुप शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ओम प्रकाश, प्रोफेसर रजनीश अग्निहोत्री, प्रोफे रनवीर सिंह, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, डॉ नीलू सिन्हा ने संचालन किया, उपस्थित रहे डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. रत्ना पांडे, डॉ. जागृति असीजा, दीपक कुलश्रेष्ठ, निशा, बबलू, मोनिका कुमारी, शिवम कश्यप अन्य उपस्थित रहे.

Share this post to -

Related Articles

Back to top button