आगरा किले के समक्ष महाराजा सूरजमल एवं महाराजा जवाहर सिंह की अश्वारोही प्रतिमा लगाये जाने हेतु मुख्य मंन्त्री ने दिये निर्देश

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा आगरा की ओर से जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने विगत दिनों ब्रज के वीर योद्धाओं को सम्मान दिये जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमन्त्री मा.योगी आदित्यनाथ जी को सम्बोधित ज्ञापन छ्परौली से राष्ट्रीय लोकदल विधायक एवं विधान सभा की आश्वासन समिति के अध्यक्ष डा अजय कुमार जी को पिछले दिनों सोंपा था। ज्ञापन में माननीय मुख्यमन्त्री जी से अजेय रियायत भरतपुर के महाराजा सूरजमल व महाराजा जवाहर सिंह की प्रतिमा आगरा किले के समक्ष लगाये जाने, ब्रज के सभी जनपदों में वीर योद्धाओं की स्मृति में द्वार बनाये जाने व किसी बङे पार्क का नाम वीर गोकुला के नाम पर रखे जाने,सिकन्दरा के प्रस्तावित मैट्रो स्टेशन का नाम रामकी चाहर के नाम पर रखे जाने आदि की अनेक मांगें रखी गई थीं।
प्रेषित ज्ञापन के साथ विधायक डा. अजय कुमार ने अपने अनुरोध पत्र के साथ मा .मुख्यमन्त्री जी से मुलाकात कर माँगें माने जाने का अनुरोध किया था जिस पर मुख्यमन्त्री जी ने संज्ञान लेते हुए महाराजा सूरजमल व महाराजा जवाहर सिंह की प्रतिमा आगरा किले के समक्ष लगाये जाने हेतु प्रमुख सचिव व निदेशक संस्कृति विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई है।
जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर महामन्त्री वीरेन्द्र सिंह छौंकर,प्रदेश उपाध्यक्ष चौ .मान सिंह(पूर्व ब्लाक प्रमुख) व चौ गोपीचंद,जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चाहर,उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा चौ नवल सिंह, चौ गुलवीर सिंह,युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल राणा(पूर्व ब्लाक प्रमुख) व नरेश इन्दौलिया,मण्डल अध्यक्ष मेघराज सोलंकी ,युवा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी,जिला प्रभारी देवेन्द्र चाहर(पूर्व ब्लाक प्रमुख) जिला संयोजक जी डी चाहर,युवा महानगर अध्यक्ष लखन चौधरी ,पूर्व पार्षद गजेंद्र सिंह नरवार’ राहुल चौधरी व जगवीर सिंह इंदौलिया,चौ.ओमप्रकाश सिंह, व विनीत छौंकर आदि ने हर्ष ब्यक्त किया है।