नकली ‘पंछी पेठा’ की दुकानों पर पुलिस ने मारा छापा, माल जब्त

आगरा। पंछी पेठा के नामचीन ब्रॉन्ड के नाम पर गुमराह किया जा रहा था। ब्रॉन्ड के नाम पर नकली दुकानों द्वारा ग्राहकों को गलत माल दिया जा रहा था। असली ब्रांड के मालिकों ने शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया। ताजगंज पुलिस द्वारा फतेहाबाद रोड पर पेठा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। उनका माल जब्त कर लिया गया। नामचीन ब्रॉन्ड के सुभाष चंद गोयल और अमित गोयल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। दुकानों पर पंछी पेठे का मिलता-जुलता नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था। दुकानों पर वर्षों से पेठा और नमकीन बेचा जा रहा था, जिससे असली ब्रांड की साख को नुकसान हो रहा था। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, पिछले दो वर्षों में इस फर्जीवाड़े से पंछी पेठे को करोड़ों रुपये का घाटा हुआ है। ग्राहकों में भ्रम की स्थिति बनाकर न सिर्फ के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर भी लगा रखे थे। ब्रांड को बदनाम किया गया, बल्कि गुणवत्ता से भी इन्हें हटवा दिया गया। ताजगंज पुलिस ने संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी है कि आगे से किसी भी ब्रांड का नाम अवैध रूप से इस्तेमाल करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। चार दुकानों पर छापा मारा और दुकानों के बोर्ड और बैनर उतरवाने के साथ ही सारा माल भी जब्त कर लिया।