
मथुरा/गोवर्धन। कस्बा राधाकुंड स्थित पाल कॉलोनी में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शनिवार को गिरिराज तलहटी में कलाकारों की टोली ने भजन-कीर्तन का आयोजन कर इस उत्सव को और मनमोहक बनाया। कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गिरिराज जी और राधारानी के भजन-कीर्तन गाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कलाकारों के भजनों पर महिला पुरुषों एवं छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य किया। कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान श्रद्धालुओं के भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर गिरधारी लाल उपाध्याय, कालीचरण उपाध्यक्ष, सुरेश स्वामी मुखराई वाले, अमित पाठक, प्रतीक जोशी, नवनीत उपाध्याय, दाऊजी ठेकेदार, कृष्ण मुरारी मैथिल जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा मथुरा, नानक ठेकेदार, बबलू ठेकेदार, हरी बाबू, बांके बिहारी, श्री मोहन, गौरव गोस्वामी, प्रताप चौधरी, बंसी वाले बाबा, रमेश चंद, सोनू मैथिल, रवि मैथिल, गिरधारी मैथिल, गौरव, तरुण, जय मैथिल, हिमांशु, आदि मौजूद थे।